गंगापार, जून 22 -- बरसात से नहवाई बाजार से मांडा रोड रेलवे स्टेशन व गंगाघाट का रास्ता बेहद खस्ताहाल, गड्ढा व कीचड़ युक्त होने से हर वर्ग प्रभावित और परेशान होता है। इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों शवों के साथ तमाम लोग गंगा घाटों तक भी जाते हैं। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित मांडा क्षेत्र के नहवाई बाजार से दो किमी मांडा रोड रेलवे स्टेशन और इसी मार्ग पर एक किमी आगे महेवा कला, डेंगुरपुर व उमापुर गंगाघाट है। इसी स्टेशन मार्ग से ट्रेन से यात्रा करने वाले तमाम यात्री, नाव से भदोही जनपद के विभिन्न गांवों में आने जाने वाले लोग व महेवॉ कला, डेंगुरपुर गंगाघाट पर समूचे क्षेत्र के तमाम शव अंतिम संस्कार हेतु ले जाये जाते हैं। इसी जर्जर रास्ते से तमाम छात्र व छात्राएं महेवा कला इंटर कॉलेज व चिलबिला, नहवाई में स्थित विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालय...