पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उप विकास आयुक्त अंजनि कुमार ने शुक्रवार को बीकोठी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त ने ग्राम पंचायत गोरिपुर में पंचायत भवन के सामने मनरेगा योजना के तहत निर्मित खेल मैदान के निरीक्षण के क्रम में कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके उपरांत ग्राम पंचायत नाथपुर में तीन वृक्षारोपण योजना का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मुलकिया में नहर सफाई एवं बाँध मरम्मती कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहाँ कुल 17 मजदूर कार्यरत पाए गए। उप विकास आयुक्त ने मजदूरों से रूबरू होकर कार्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। मौके पर कार्य की गुणवत्ता तथा पारदर्शिता ...