भभुआ, जून 27 -- पिछले वर्ष अत्यधिक बारिश होने से कई स्कूल व दफ्तरों में घुसा था नहर व नदी का पानी, एक सप्ताह तक पढ़ाई व कामकाज हो गया था बंद अभी तक सुवरा दायीं नहर व कसेर वितरणाी की नहीं कराई जा सकी है सफाई शहर के 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 25, 24, 19, 20 वार्ड में जमा होगा पानी (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर की सुवरा दायीं नहर और कसेर वितरणी की अभी तक सफाई नहीं कराई जा सकी। जबकि बरसात शुरू हो गई है। मूसलाधार बारिश हुई और पानी का दबाव बना तो इस वर्ष भी कई मुहल्ले, विद्यालय व सरकारी दफ्तर डूब जाएंगे, जिससे बच्चों की पढ़ाई और कामकाज प्रभावित होगा। पिछले वर्ष तेज बारिश के कारण डीएवी स्कूल, वार्ड छह व सात का इलाका, भगवानपुर का सीएचसी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आदि जलमग्न हो गए थे। तब करीब एक सप्ताह तक बच्चों की पढ़ाई और सीएचसी में क...