भभुआ, अगस्त 7 -- किसानों ने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से की नहर का पानी कम करने की मांग बोले किसान, ज्यादा दिनों तक पानी में फसल डूबी रही तो गलकर हो जाएगी नष्ट (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। धूप, गर्मी-बरसात में खेतों में कड़ी मेहनत कर अनाज उत्पादन करने वाले कैमूर जिले के किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खरीफ फसल की खेती की शुरुआती दौर में खाद व पानी की समस्या से जूझने वाले किसान इन दिनों समय-समय पर हो रही बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। भभुआ प्रखंड स्थित अकोढ़ी गांव के किसानों ने जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग के पास आवेदन देकर नहर के पानी को बंद करने की मांग की है। यह तो एक उदाहरण है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नहर, पहाड़ व बारिश की पानी से सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी धान की फसल डूब गई ह...