गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। नदी और नालों के गहरे पानी में चले जाने से रविवार को लापता हुए तीन किशोरों में से मंगलवार को दो का शव बरामद कर लिया गया। मंगलवार को करीब दस बजे कुचायकोट थाना क्षेत्र के नवलाखा पुल के पास दाहा नदी में शव तैरते हुए ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने शव को नदी से बाहर निकालकर कुचायकोट पुलिस के सुपुर्द किया। पहले बरामद शव की पहचान विश्वंभरपुर थाने के तिवारी मटिहनिया गांव निवासी 16 वर्षीय विभूति साह उर्फ अंकित कुमार के रूप में की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। दूसरे किशोर का शव सोमवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के ठोमन बंजरिया गांव स्थित नाले से बरामद हुआ। इसकी पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के भावपुर गांव निवासी 1...