औरंगाबाद, मई 29 -- दाउदनगर नहर रोड स्थित बीएड कॉलेज के समीप केरा नहर पुल के पास गुरुवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में अधिवक्ता हरिनाथ सिंह समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। घायल अधिवक्ता की पहचान हिच्छन बिगहा निवासी हरिनाथ सिंह के रूप में की गई है जो अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में वकालत करते हैं। दुर्घटना के समय वे न्यायालय से अपने घर लौट रहे थे। दूसरे घायल युवक की पहचान वार्ड संख्या 20 निवासी पिंटू कुमार ठाकुर के रूप में हुई है, जो ठाकुर बिगहा की ओर से अपने घर आ रहे थे। बीएड कॉलेज के पास नहर पुल पर दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर अचेत हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत समि...