कौशाम्बी, मई 14 -- पश्चिमशरीरा के अमीना गांव के सामने बुधवार को नहर में डूबने से दस साल के लड़के की मौत हो गई। बालक घर का इकलौता बेटा था। इससे परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। बाकरगंज निवासी संजय कुमार बीआरसी में चपरासी के पद पर तैनात है। बुधवार को संजय का इकलौता बेटा शांतनु दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने साथियों के साथ नहर में नहा रहा था। इसी बीच अचानक वह गहरे पानी में चला गया। इससे वह डूबने लगा। साथ रहे लड़कों ने शोर मचाया तो राहगीरों ने नहर में कूदकर उसको बाहर निकाला। पेट में पानी काफी चला गया था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शांतनु को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शांतनु की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पिता संजय का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ...