गाजीपुर, फरवरी 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण योजनाओ सहित सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। इसमें डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शासन की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देश दिया। डीएम ने नहर में सिल्ट सफाई की प्रगति कम होने पर नाराजगी जताते हुए अधीशासी अभियंता देवकली पंप कैनाल को चेतावनी सुधार लाने का निर्देश दिया। आरईडी द्वारा कराये जा रहे भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण की प्रगति खराब होने पर प्रगति में सुधार लाने की चेतावनी दी। सभी खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत को अभियान मोड में फैमिली पहचान पत्र लक्ष्य के सापेक्ष 15 मार्च तक बनवाने का निर्देश दिया। उन्होने देवकली पंम्प नहर के अध...