बलरामपुर, जनवरी 28 -- उतरौला, संवाददाता। सरयू नहर खंड चार के उतरौला रजवाहा में अचानक शीर्ष तक पानी भर जाने से किसानों में फसल नुकसान होने का भय व्याप्त है। किसानों का कहना है कि उनके फसलों की सिंचाई हो चुकी है। उर्वरक की बुवाई भी कर दी गई है। ऐसे में अगर नहर का पानी खेतों में आया तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। कहा कि जब आवश्यकता होती है तब नहर सूखी पड़ी रहती है, लेकिन सिंचाई की आवश्यकता न होने पर नहरों में पानी छोड़ दिया जाता है। किसानों ने कहा कि नहर से पानी ओवर फ्लो होने पर बभनी बुर्जुग, तिलखी बढ़या, हरकिशन, बढ़नी, परसौना समेत दर्जनों गांवों के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसान राधे श्याम यादव, राम नरेश, चिंदुन निषाद गोपाल चौधरी, देवेन्द्र कुमार आदि ने जिम्मेदार अधिकारियों से नहर में पानी का लेबल कम करने के साथ उसकी पटरियों क...