बलरामपुर, अगस्त 13 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना के अंतर्गत के अंतर्गत ग्राम नैकहनिया के पास सरयू नहर में युवक के छलांग लगाए जाने की आशंका पर पुलिस व गोताखोर ने नहर में उसकी काफी दे तक तलाश की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। बताया जाता है कि ग्राम कल्याणपुर निवासी 23 वर्षीय संजय विश्वकर्मा पुत्र पेशकार विश्वकर्मा पिपरहवा चौराहा पर बाइक मरम्मत की दुकान चला रहा था। मंगलवार को उसने अपने साथी के हाथ दुकान की चाबी एवं दो हजार रुपए अपनी मां के पास भिजवा दिया और कहा कि बता देना देर में आएंगे। जब देर रात तक संजय घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव के उत्तर तरफ सरयू नहर पुल पर वह जाता हुआ दिखाई पड़ा है। वहां पहुंचने पर पुल के...