फिरोजाबाद, फरवरी 1 -- थाना एका पुलिस ने शुक्रवार को नहर से एक युवती का शव बरामद किया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। थाना एका क्षेत्र के गांव नगला गोशा के समीप ग्रामीणों ने हजारा नहर में एक युवती का शव पड़ा देखा। शव का पता चलते ही मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। लोग तरह तरह की बात करने लगे। नहर में महिला के शव का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने वहा मौजूद लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से महिला के बारे में पूछताछ की। आसपास के लोगों को बुलाकर भी पता किया। काफी प्रयासों के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...