कौशाम्बी, जुलाई 21 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। नेवादा विकास खंड के जैतपुर पूरे हजारी गांव स्थित नहर की तरफ सोमवार सुबह कुछ लोग गए हुए थे। इस बीच लोगों ने नहर में आधा दर्जन से अधिक मृत मवेशी पड़े हुए देखा तो उसका वीडियो बना कर इंटरनेट मीडिया एक्स और व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल कर दिया। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो लोग मौके पर जमा हो गए। वहीं एसडीएम आकाश सिंह, खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता, पशुधन प्रसार अधिकारी डा. प्रतिभा कुमारी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने मृत मवेशियों को नहर में ही दफन करवा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि आसपास के गोशाला नजदीक हैं। मृत पाए गए मवेशी नजदीकी गोशालाओं के हो सकते हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी का कहना है कि इसकी जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...