बुलंदशहर, दिसम्बर 4 -- बुलंदशहर में एक दिसंबर को नहर में मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। यह सनसनीखेज हत्या पूर्व परिचित सलीम द्वारा मामूली विवाद के चलते की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि जवाबी कार्रवाई में एक सिपाही भी घायल हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना चोला में 28 नवंबर 2025 को नैथला हसनपुर निवासी अविवाहित महिला क्षमा शर्मा (पुत्री दिनेश शर्मा) की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद एक दिसंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र के वलीपुरा नहर में क्षमा का शव मिला। परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना चोला में सलीम पुत्र असरफ (पीरवाली गली, कस्बा कोतवाली नगर) समेत चा...