महाराजगंज, जून 30 -- पुरैना, महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री खुर्द में रविवार को बड़ी नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पड़री खुर्द के ग्रामीणों से घुघली पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव सिन्दुरिया की तरफ से पड़री खुर्द गांव की तरफ आने वाली नहर में उतराता दिखाई दे रहा है। पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए शव को नहर से बाहर निकालवाई। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने में जुट गई है। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...