जमुई, सितम्बर 6 -- जमुई। निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के हरनाहा नहर में शुक्रवार को दो नवजात शिशु का शव बरामद किया गया है। बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों ने नहर में दो नवजात के शव को उपलाता देख इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी। सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की छानबीन में जुटी है। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि दस दिनों के अंदर इस नहर से तीन नवजात का शव बरामद किया गया है जो मानवता को शर्मशार करने के लिए काफी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में अनगिनत फर्जी निजी क्लिनिक खुल गये हैं जहां इस तरह के नाजायज कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों ने सिविल सर्जन सहित जिले के वरीय पद...