चंदौली, नवम्बर 17 -- नियामताबाद, चंदौली, हिन्दुस्तान संवाद।अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के समीप नरायनपुर पंप कैनाल की मुख्य नहर में सोमवार की सुबह एक कटा हुआ मानव हाथ मिलने से सनसनी फैल गई। यह हाथ किसी मछली पकड़ने वाले की कटिया में फंस गया था, जिसके बाद घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। सुबह करीब 8 बजे मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति की कटिया में हाथ फंसने पर उसने शोर मचाया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोग हैरान और दहशत में थे कि यह हाथ किसका है और कैसे यहां पहुंचा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अलीनगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और कटे हाथ को अपने कब्जे में ले लिया। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि हाथ पर कोई टैटू या पहचान चिह्न नहीं मिला। मामले की जांच की जा रही है। ...