बुलंदशहर, मई 3 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मूडाखेड़ा गंग नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार की शाम को मूडाखेड़ा गंग नहर में एक युवक का शव लोगों को दिखाई दिया। लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर शिनाख्त के प्रयास किए। शव पुराना प्रतीत हो रहा था। शव की शिनाख्त कोतवाली पुलिस कर रही है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव पुराना प्रतीत हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...