चंदौली, अक्टूबर 9 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के कमलापुर नहर के समीप बुधवार की भोर मिर्जापुर जिले के 35 वर्षीय युवक अंकित पटेल का उतराया शव नहर में मिला। ग्रामीणों की नजर पड़ने पर पुलिस को सूचना दिये। इसके बाद पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक के पास से मिले मोबाइल से शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिजन रोते बिलखते पहुंच गये। मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना के आशापुर गड़ौरी गांव निवासी अंकित पटेल बीते मंगलवार की सुबह बाइक से मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सिकटिया गांव ससुराल आया हुआ था। वही देर रात खाना खाकर ससुराल में जिद कर बाइक से घर के लिए निकला। वही अलीनगर थाना क्षेत्र के कमलापुर स्थित नहर के समीप बुधवार की भोर में सिवान की ओर निकले ग्रामीणों क...