गाजीपुर, जनवरी 14 -- गाजीपुर। सुहवल क्षेत्र के ताड़ीघाट रजवाहा नहर में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बन गया। डेढ़गावा गांव के पास बुधवार शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों ने नहर में लगभग सात फुट लंबा मगरमच्छ देखा। मगरमच्छ को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के किनारे जमा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मगरमच्छ नहर में काफी देर तक तैरता रहा, जिससे आसपास के गांवों के लोग सहम गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बच्चों और महिलाओं को नहर के पास जाने से रोक दिया। खेतों में काम कर रहे किसान भी काम छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। नहर के आसपास पशुओं को चराने पर भी रोक लगा दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही देर शाम वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील करते हुए नहर के ...