रुद्रपुर, जून 27 -- खटीमा, संवाददाता। नेपाल से आ रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर शारदा नहर में गिर गई। इससे एक युवक डूब गया, जबकि दूसरा तैरकर बाहर निकल आया। हालांकि वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। सितारगंज के तुर्कातिसौर निवासी 25 वर्षीय फरियाद पुत्र उस्मान और इस्लामनगर खटीमा निवासी 25 वर्षीय शमशाद पुत्र पेशकार अहमद दोनों पेंटर का काम करते हैं। इन दिनों दोनों का काम नेपाल में चल रहा है। जुमे की छुट्टी होने के कारण शुक्रवार सुबह दोनों नेपाल घूमने निकल गए। शाम को बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों कालापुल पर पहुंचे थे कि हल्के मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह नहर की रेलिंग से टकराकर शारदा नहर में जा गिरी। इसमें फरियाद नहर में बह गया, जबकि शमशाद तैरकर बाहर आ गया। हालांकि वह घा...