मैनपुरी, अप्रैल 29 -- थाना क्षेत्र के ग्राम अखई के निकट से बह रही इटावा ब्रांच निचली गंग नहर के पानी में एक अधेड़ का शव लोगों ने देखा तो पुलिस को जानकारी दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला और उसकी पहचान कराने की कोशिश की। शव की पहचान न होने पर उसे पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया है। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका ग्रामीण जता रहे हैं। मंगलवार को ग्राम नगला अखई के निकट निकली गंग नहर में शव बहता हुआ मिला तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी विनोद कुमार, उप निरीक्षक भंवर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से नहर के पानी से शव बाहर निकाला गया। मौके पर जमा भीड़ से उसकी पहचान कराने की कोशिश की गई। लेकिन कोई पहचान नहीं हो पाई। मृतक के शरीर पर सिर्फ एक काले रंग का पेंट है। उसकी उ...