गाजीपुर, जून 18 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल का संचालन शीघ्र शुरू करने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 18 जून दोपहर तक नहर में पानी नहीं छोड़ा गया, तो वे सामूहिक रूप से बरूईन गांव के शिव मंदिर चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि पंप केनाल से सिंचाई के लिए छोड़ा जाने वाला पानी अचानक बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की धान की फसल पर संकट मंडराने लगा है। खेतों में बीज सूख रहे हैं और नए बीज डालने की प्रक्रिया भी रुक गई है। ग्रामीणों ने बताया कि कई गांवों की सिंचाई पूरी तरह नहरों पर निर्भर है। यदि नहरों में समय रहते पानी नहीं छोड़ा गया तो धान की नर्सरी तैयार करन...