सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- नहर में पानी न मिलने से सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल सूख रही है बल्दीराय, संवाददाता शारदा सहायक नहर खण्ड 16 में पानी न छोड़े जाने से गेहूं की फसल सूख जा रही है। किसान परेशान हैं। किसानों ने नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है। क्षेत्र के किसानो ने बताया कि गेहूं की पहली सिंचाई में भी नहर में पानी न आने की वजह से निजी नलकूप से सिंचाई हुई। अब पुनः सिंचाई के लिए किसान चिंतित है नहर में पानी न दिए जाने नहर से निकली माइनर सूखी पड़ी है। किसान पानी का इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ किसान यूरिया खाद के लिए परेशान हैं तो वही नहरों में पानी न छोड़े जाने से किसान चिंतित हैं। सुखबड़ेरी, बल्दीराय, तुलसीपुर, पीरोसरैया, गोबिंदपुर, महुली, रामनगर, बहुरावां समेत कई माइनर सूखी पड़ी है। नहर में पानी की जगह धूल उड़ रही है । विभागीय अधिकारियों...