सुल्तानपुर, जून 24 -- लंभुआ, संवाददाता पानी की आवश्यकता होने पर नहर में पानी न होने से किसानों में काफी आक्रोश है। किसानों का कहना है कि नहर में पानी न आने से धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। किसानों ने तत्काल नहर में पानी छोड़ने की मांग की है। लंभुआ तहसील क्षेत्र से गुजरने वाली रामगंज रजबहा नहर में मौजूदा समय में पानी नहीं है। नहर में पानी न आने से किसान परेशान हैं। किसान गौरीशंकर पांडे ने बताया कि जब हम लोग खेतों में धान की बेहन डाल रहे थे, तब भी नहर में पानी नहीं था और जब बेहन तैयार होने वाली है, खेत में रोपाई करनी है, तो पानी नदारत है। किसान श्री पांडे ने कहा कि नहर विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार पत्राचार के माध्यम से गुहार लगाई गई, कि जब किसानों को अपनी फसल में पानी की आवश्यकता होती है तब नहर में पानी नहीं आता है और जब पानी की आव...