गाजीपुर, जून 15 -- गाजीपुर(गहमर)। पश्चिमी पम्प कैनाल चालू नहीं किये जाने से हजारों एकड़ खेत के लिए धान की नर्सरी अभी तक नहीं डाली जा सकी है। जिससे किसानों में हताशा के साथ काफी आक्रोश है। बता दें कि गहमर गंगा में लगा पश्चिमी पम्प कैनाल आधा जून समाप्त होने के बाद भी अभी तक चालू नहीं किया गया है। भीषण गर्मी में नहर में धूल उड़ रहा है। पम्प कैनाल चालू नहीं किये जाने से गहमर से लगायत खुदरा,करहिया गांव के किसानों की हजारों एकड़ खेत की नर्सरी अभी तक नहीं डाली जा सकी है जिससे किसानों में निराशा के साथ काफी आक्रोश ब्याप्त है। किसानों का कहना था कि जन प्रतिनिधियों से लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के यहाँ गुहार लगाते लगाते हम लोग थक गए हैं लेकिन हमारी फरियाद कोई सुनने वाला नहीं है। गहमर के किसान मोहन सिंह का कहना था कि ठेकेदार की बदमाशी के चलते ये स...