आजमगढ़, दिसम्बर 1 -- लाटघाट। सगड़ी तहसील क्षेत्र में शारदा सहायक नहर की अभी तक सफाई नहीं हुई है। क्षेत्र किसान पानी का इंतजार कर रहे हैं। धान के सीजन में बारिश कम होने से किसान पूरे सीजन नहर के पानी का इंतजार करते रहे, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। अब गेहूं के बुवाई चल रही है। पानी नहीं आने के कारण किसानों में आक्रोश है। लाटघाट क्षेत्र के किसान रमानंद सिंह, रामलखन, संतोष, विनोद, वीरेंद्र, मिंटू, चिंटू, रामनयन आदि का कहना है कि नहर में इस बार समय से पानी नहीं आया तो हम लोग सगड़ी तहसील मुख्यालय पर धरना देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...