चक्रधरपुर, नवम्बर 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा गांव में नहर का पानी छोड़ दिए जाने से इस क्षेत्र के किसान चिंतित हैं। बंदगांव प्रखंड के कराईकेला, सुबानसाई फाटक से पानी को छोड़ दिया गया है। जिससे धीरे-धीरे नहर में पानी भर गया है। नहर का पानी धीरे-धीरे खेतों में घुसने लगा है। जिससे इंदकाटा, लाण्डुपोदा, रामचंद्रपुर, टीकरचांपी, कोटुवा समेत कई गांव के किसान चिंतित हैं। क्योंकि पिछले तीन तीनों से केनाल में पानी भरना शुरू हुआ है जबकि बहुत सारे किसानों ने धान को खेतों में काट कर छोड़ रखा है। बहुत सारे किसानों ने धान की कटाई नहीं की है। लेकिन धान पूरी तरह से पक चुका है। अगर समय रहते नहर का पानी बंद नहीं किया जाता है तो दो-तीन दिनों के अंदर नहर का पानी सभी खेतों में घुस जाएगा। जिससे कई किसानों के धान की...