गोरखपुर, जून 7 -- गगहा, गोरखपुर,संवाद। किसान नेता विकास सिंह ने सिंचाई के लिए रजवाहा सरयू नहर में पानी छोड़े जाने को लेकर सरयू नहर प्रथम खंड के अधिशासी अभियंता से शुक्रवार को मुलाकात की। इस दौरान बांसगांव और कौड़ीराम क्षेत्र के रजवाहा नहर में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की। उन्होंने किसानों को हो रहे नुकसान का हवाला देकर इस नहर में पानी छोड़ने के लिए ज्ञापन सौंपा। कहा कि खेतों में धान रोपाई का समय आने वाला है। आवश्यकता पर नहर में पानी नहीं होने पर किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिलता। उन्होंने अधिशासी अभियंता से नहर की सफाई और मरम्मत के लिए भी चर्चा की। बताया कि पानी छोड़े जाने पर अक्सर नहर की पटरी जगह-जगह पर टूट जाती है, जिससे फसल जलमग्न होकर खराब हो जाती है। पिछले वर्षों में पटरी टूटने से कई एकड़ खेत जलमग्न होकर नष्ट हो गए थे, लेकिन आज तक...