प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- विश्वनाथगंज, हिंसं। प्रतापगढ़ रजबहा से निकली विश्वनाथगंज माइनर में एक साल से पानी न आने से परेशान किसानों ने रविवार को प्रदर्शन किया। किसानों ने माइनर की सफाई के साथ ही उसमें पानी छोड़ने की मांग की। इलाके के कई गांव के दर्जनों लोग अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में नहर के पास पहुंचे और पानी न आने को लेकर अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाने लगे। कहा कि एक साल से नहर में पानी नहीं आया। इसकी सफाई नहीं कराई गई। ऐसे में किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। जबकि हर बार अधिकारियों से मांग की गई है। ग्रामीणों ने अविलंब नहर की सफाई कराकर इसमें पानी छोड़े जाने की मांग की। इस दौरान बुआपुर ग्राम प्रधान भागीरथी सिंह, फूलेश्वर पटेल, विनोद कुमार, फौजदार सिंह, जयचंद पटेल,आनंद शुक्ला, सूर्यप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...