भभुआ, नवम्बर 25 -- कैमूर में करीब 90 हजार हेक्टेयर में गेहूं और 15 हजार हेक्टेयर में दलहन फसल की बुआई करेंगे जिले के किसान रोहतास के इंद्रपुरी बराज से छोड़ने के तीन-चार दिन में कैमूर में पहुंचता है पानी अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की बनेगी चुनौती, पानी रोक मछली मारते हैं मछुआरे ग्राफिक्स 36 हजार हेक्टेयर भूमि का सोन नहर से होता है पटवन 32 हजार हेक्टेयर की दुर्गावती जलाशय से होती है सिंचाई 27 किमी. लंबी है कैमूर की सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर कितने हेक्टेयर में होती है रबी फसल की खेती फसल रकबा/हेक्टेयर गेहूं 90 चना 8500 मसूर 7500 मटर 1000 मूंग 100 (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के किसानों को सोन उच्चस्तरीय नहर के पानी से सिंचाई करने के लिए 20 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन, इंद्रपुरी बराज से 20 दिसंबर को तब पानी छोड़ा ...