सीवान, जून 25 -- लकड़ी नबीगंज। गंडक नहर में पानी की सप्लाई चालू हो जाने से किसानों को राहत हुई है। गंडक नहर से विगत कई माह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। ऐसे में किसानों को सिंचाई के लिए काफी परेशानी थी। धान के बिचड़े गिराने के लिए किसान पंप सेट से सिंचाई करने को विवश थे। मुसेहरी से लेकर गोपालपुर तक दर्जनों गांवो के लोगों को नहर का पानी सप्लाई होने से लाभ मिलेगा। नहर में पानी सप्लाई शुरू करने की मांग स्थानीय लोग कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...