लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- भानपुर, संवाददाता। दो महीने से सूखी पड़ी नहर में पानी छोड़े जाने से किसानों ने खुशी जताई है। नहर में पानी न होने से फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही थी। किसान निजी नलकूपों व डीजल पंपों के सहारे महंगी सिंचाई करने को मजबूर थे। किसानों की इस समस्या को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इससे सिंचाई विभाग हरकत में आया और रविवार ब्लॉक बिजुआ की नहर में पानी छोड़ा गया। नहर में पानी आते ही क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। इन दिनों गेहूं, मटर, लाही व सरसों सहित अन्य रबी फसलों की सिंचाई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है। पानी के अभाव में किसान डीज़ल पंप व नलकूपों से प्रति घंटे लगभग 130 रुपये खर्च कर सिंचाई कर रहे थे। किसान राजेन्द्र,तोले, कमलपाल, संकटा प्रसाद, केशवराम, सुमित सहित अन्य किसानों ...