बहराइच, मई 11 -- तेजवापुर। सरयू नहर खंड प्रथम इमामगंज शाखा के माइनरों में रविवार को पानी आ गया है। इससे किसान खुश हो गए हैं। किसानों को फसलों में पानी लगाने के लिए जहां सुविधा मिली है। वहीं पशु-पक्षियों को भी पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। किसान शिवनंदन शुक्ला, उमेश, जगदीश, मनोज, राकेश ने बताया कि खैरा, नहकटिया, गनियापुर, रमपुरवा माइनरों में पानी आ गया है। किसानों को सिंचाई में राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...