प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 14 -- कुंडा, संवाददाता। नहर में पानी पहुंचते ही माइनर टूट गई जिससे दर्जनों बीघा खेत में बोई फसल जलमग्न हो गई। पीड़ित किसान दिनभर परेशान रहे। शारदा सहायक की प्रयागराज जलशाखा से निकली कुसेमर माइनर में शनिवार रात में पानी पहुंचा। ओवरफ्लो हुई माइनर रविवार को भोर में मुराइन का पुरवा कुसेमर गांव के पास टूट गई। सुबह जबतक लोगों की नींद खुलती, किसानों की दर्जनों बीघा फसल जलमग्न हो गई। गेहूं, आलू, मटर आदि की फसलें जलमग्न होने से किसान परेशान हो गए। अधिकारियों को खबर देकर किसान टूटी माइनर को बांधने में लगे। किसानों का कहना है कि अब तक नहर में पानी नहीं रहा तो लोग खेती के लिए परेशान रहे। नहर में पानी आया तो माइनर टूटने से पानी बोए गए खेतों के लिए मुसीबत बन गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...