जौनपुर, जनवरी 16 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के डिंगुरपुर नहर पुलिया के समीप पशुओं का कंकाल फंसे होने की सूचना पर बुधवार की रात में में पुलिस और ब्लाक की टीम पहुंची। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे और खंड विकास अधिकारी जगदीश कुमार ने जेसीबी लगाकर निकलवाने का प्रयास किया। लेकिन पानी अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली। बीडीओ ने बताया कि शाम को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने सूचना दिया कि गौ रक्षा दल के लोगों से सूचना मिली कि नहर में भारी मात्रा पशुओं का कंकाल फंसे हुए हैं। इस सूचना पर जाकर देखा तो करीब एक दर्जन से अधिक मरे हुए जानवर डिंगुरपुर नहर पुलिया से 200 मीटर पहले नहर विभाग की तरफ लगाया गया। लोहे की जाली में मरे हुए जानवर बहते हुए आकर फंस गए है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने जेसीबी लगाकर मरे हुए जानवरों को निकलवाने का प्रया...