मोतिहारी, जुलाई 16 -- पहाड़पुर। बेतिया अरेराज मुख्य सड़क पर सटहां गांव के समीप तेजपुरवा नहर के बीस आरडी पुल पर मंगलवार की देर रात एक परवल लदा पिकअप पुल के रेलिंग तोड़ते हुए नहर के पानी में गिर कर पलट गया। जिससे चालक उक्त पिकअप का आगे का शीशा तोड़कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाया। पिकअप बेतिया सब्जी मंडी जा रहा था। इसी बीच मंगलवार की रात करीब ढाई बजे चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे पिकअप पुल से नीचे नहर के पानी में गिरकर पलट गया। उक्त वाहन में करीब पच्चास हजार का पलवल लोड किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...