कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव का रवि पुत्र दयाशंकर पिकअप चालक है। गुरुवार की शाम वह पिकअप में बिजली विभाग का सामान लादकर कड़ा धाम की ओर गया था। कड़ा क्षेत्र में संभुई मोड़ स्थित नहर के पास अचानक सामने बाइक सवार बेटू सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी गनपा थाना सैनी आ गया। उसकी बाइक में टक्कर मारने के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए नहर में पलट गई। हादसे में बाइक सवार व पिकअप चालक के साथ उस पर सवार मनीष कुमार निवासी राम नगर कस्बा चायल भी जख्मी हुए। दुर्घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को सिराथू सीएचसी में भर्ती करा दिया। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...