महाराजगंज, जुलाई 30 -- महराजगंज। सिंचाई विभाग द्वारा नहर में पानी छोड़ने के बाद भी किसानों की परेशानी बढ़ गई। सिंचाई विभाग का दावा है कि किसानों को नहर की पानी को लेकर इस बार समस्याओं को झेलना नहीं पड़ेगा। लेकिन सदर क्षेत्र के रम्हौली, पकड़ी नौनिया, सिसवा अमहवा, कांध, गोपी आदि गांवों के किसान नहर में पानी की दिक्कत को लेकर परेशान हैं। किसान शिवशरन, रामकृपाल, नन्हें, दीनदयाल ने बताया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए सिंचाई खंड प्रथम को अधिक मात्रा में पानी छोड़ना चाहिए। नहर में पानी की कमी के कारण खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...