बक्सर, जनवरी 31 -- डुमरांव-सिकरौल राजवाहा में आधा-अधूरा पानी आने से ताकते रह गए किसान प्रखंड के दक्षिणी भाग में पड़ने वाले पंचायत के किसान पटवन के लिए परेशान फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। रबी फसल के पटवन के लिए किसान नहरों में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रखंड के दक्षिणी छोर के खेतों का पटवन डुमरांव-सिकरौल राजवाहा से होता है। लिहाजा, किसान इसमें पानी आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस राजवाहा में पंद्रह दिन पहले पानी छोड़ा गया था। लेकिन, किसान मोरी तक पानी पहुंचने का इंतजार करते रह गए। इधर, पानी आना बंद हो गया। मालूम हो कि राजवाहा का पानी खेतों तक पहुंचने के लिये जगह-जगह मोरी बनाए गए हैं। जब नहर में पर्याप्त पानी छोड़ा जाएगा तो तभी मोरी तक पानी पहुंचेगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। इधर, नहर के भीतरी भाग की खुदाई कर और गहरा बना दिया...