उन्नाव, अगस्त 26 -- उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सरायजोगा गांव स्थित नहर में मंगलवार सुबह अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। शव पड़ा देखा स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सोहरामऊ थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र लगभग 38 वर्ष प्रतीत हो रही है। हालांकि उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। युवक के कपड़ों और शारीरिक बनावट के आधार पर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही नजदीकी थानों में भी सूचना भेजी गई है, ताकि शव की पहचान सुनिश्चित की जा सके। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि सुबह के समय नहर में शव पड़ा देखा गया था। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प...