फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- कायमगंज, संवाददाता पिछले लगभग डेढ़ माह से अधिक समय बीत चुका है । निचली गंगा नहर शाखा फर्रुखाबाद (फतेहगढ़ ) में पानी न होने के कारण यह नहर तथा इससे संबंधित सभी राजवाह व माइनर सूखे पड़े रहे । जिस समय पानी उपलब्ध नहीं हुआ। उस बीते महीने में खेतों को पलेवा करने के लिए पानी की जरूरत थी । उस समय भी पानी नदारद रहा । उस वक्त बताया गया कि संबंधित नहर के छोटे बड़े सभी बम्बों की सफाई की जानी है । इसलिए पानी नहीं छोड़ा जा रहा है । इस बीच जेसीबी मशीनों से सफाई तो की गई किन्तु सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूरी ही करके काम पूरा दिखा दिया गया । जबकि धरातल पर राजवाहों व माइनरों की सफाई बिल्कुल भी मानक के अनुरूप नहीं हुई । अब जब सफाई व्यवस्था की तस्वीर प्रस्तुत करते हुए पोल खुलने का अंदेशा जिम्मेदारों को हुआ तो हो बताया जा रहा ...