भभुआ, दिसम्बर 21 -- पेज चार की बॉटम खबर नहर में नहीं पहुंचा पानी, डीजलपंप से कर रहे गेहूं की सिंचाई जिन किसानों ने नवम्बर में गेहूं की बुआई किया था अब डीजलपंप से कर रहे सिंचाई किसानों ने कहा, अगर समय पर पहला सिंचाई नहीं किया गया तो मार खा जाएगी फसल भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले के किसानों के लाइफलाइन के नाम से चर्चित सोन उच्चस्तरीय नहर में रबी की सिंचाई के लिए अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। जिन किसानों ने नवम्बर माह में गेहूं की बुआई कर दिया हैं, 21 दिन बीत जाने के बाद अब वे डीजलपंप, मोटर व समरसेबल चलाकर सिंचाई कर रहे है। वहीं जिन किसानों के पास अपना संसाधन नहीं है, वे नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे है। किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर समय पर नहर में पानी नहीं आया तो सिंचाई के अभाव में गेहूं की फसल मार खा जाएगी, जिसस...