लखीमपुरखीरी, मार्च 20 -- जब किसानों को अपनी फसल की सिंचाई के लिए नहर के पानी की जरूरत होती है तब-तब क्षेत्र से निकली खीरी सीतापुर नहर ब्रांच में पानी का पूरा लेवल नहीं होता। जिससे कुलाबों में पानी जा सके और किसान अपनी फसल की सिंचाई कर सके। दरअसल एक महीने से चल रही आधी अधूरी नहर में लगातार पूरा पानी नहीं चल पा रहा है। इस प्रकार कुलाबों से पूरा पानी नहीं निकल पाता। किसानों के सामने इस समय गन्ने की सिंचाई और पलेवा के लिए पानी की आवश्यकता है। किसान पंपसेट इंजन लगाकर महंगा डीजल खर्च कर सिंचाई करने को विवश हैं। जिससे नहर महकमा बेखबर बना है। क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के हजारों किसान परेशान हैं। किसानों ने नहर में पूरा पानी छोड़ने की मांग सिंचाई विभाग से की है। यह पहला मौका नहीं है, जब नहर में पूरा पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। गर्मियों के सीजन में ज...