ललितपुर, मार्च 5 -- ललितपुर। कभी पानी की अधिकता तो कभी कमी किसानों के लिए आफत से कम नहीं है। मौजूदा समय में कई नहरों की टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा और खेतों में तैयार हो रही फसलें सूखने लगी हैं। मंगलवार को बजर्रा, भड़रऊ और करीसा ग्राम के किसानों ने जनपद मुख्यालय आकर प्रदर्शन किया और माइनर संचालित कराने की मांग उठाई। जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि सजनाम बांध की बजर्रा माइनर से बजर्रा, भड़रऊ और कारीसा में रहने वाले सैकड़ों किसानों की फसल सिंचित होती है। इस समय फसलों को पानी आवश्यकता है और माइनर सूखी पड़ी है। जिसकी वजह से फसलें प्रभावित होने लगी हैं। यदि जल्द ही फसलों को पानी नहीं मिला तो उत्पादन गिर जाएगा और किसानों की फसल बर्बाद हो जाएगी। उन लोगों ने सिंचाई विभाग अधिकारियों से कई बार शिकायत दर्ज की लेकिन एक दो दिन पानी आने...