पीलीभीत, जून 1 -- वाइफरकेशन स्थित एक नहर में रविवार को नहाने के उतरे बरेली के दो युवक डूब गए। जानकारी लगते ही लोग बचाने के लिए जुट गए। एक युवक को बाहर निकालकर गंभीर हालत में पीलीभीत भेजा गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे युवक के शव को गोताखोरों की मदद से शाम को बरामद कर लिया गया। गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोगों के लिए वाइफरकेशन स्थित नहर सबसे अच्छा स्थान बन जाता है। रविवार को बरेली के सुभाषनगर थानाक्षेत्र से आठ युवक यहां पहुंचे। गर्मी से निजात पाने के लिए दो युवक नहर में कूद गए। तेज बहाव के कारण डूबता देखकर साथ के लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह एक युवक को बाहर निकाला। हालत गंभीर होने पर साथ के लोग उसे उपचार के लिए पीलीभीत लेकर चले गए। जहां उसकी मौत हो गई। इधर सूचना पर पहुंची माधोटांडा पुलिस ने गोताखोरों क...