बगहा, जून 3 -- बैरिया एक संवाददाता। शहर से सटे तिरहुत मुख्य कैनाल में डूबे दोनों युवकों का शव एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार की दोपहर खोज निकाला। दोनों शव मथौली नहर और मुक्ति घाट के बीच फंसा हुआ था। घटना के 20 घंटे बाद डूबने वाले रोशन कुमार व कुलदीप कुमार का शव मथौली नहर और मुक्ति घाट के पास तिरहुत कैनाल से निकाला गया। शव की तलाश के दौरान बेतिया नगर की महापौर गरिमा देवी सिकारिया भी नहर के तटबंध पर उपस्थित थीं। शव निकलते ही नहर के तटबंध खड़े परिजनों की चित्कार गूंज उठा। परिजन फफक-फफक कर रोने लगे। उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। नहर के पानी से शव बाहर निकलते ही तटबंध पर खड़े सैकड़ो लोगों की आंखें डबडबा गई। कल तक दोपहर इन युवकों के परिजनों को भी नहीं पता था कि यह स्नान करने तो जिंदा जा रहे हैं मगर वापस इनका शव आएगा । शव के बगल दहर मारती मां ...