बिजनौर, अप्रैल 20 -- बिजनौर। कस्बा झालू के पास नहर में दो दिन पहले नहाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को दोनों दोस्तों की आखिरी छलांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दिखाई दे रहा है युवक तेज बहाव के कारण खुद को संभाल नहीं आए और डूब गए। धामपुर की नई सराय नई बस्ती निवासी चार दोस्त सलमान, आरिफ आदिल (28) पुत्र जमील और जीशान (25) पुत्र रईस कार में सवार होगर गुरुवार शाम बिजनौर में शादी समारोह में शामिल होकर घर आ रहे थे। चारों दोस्त कस्बा झालू में नहर में नहाने के लिए रुक गए। नहाने के दौरान पानी का बहाव बढ़ने पर सलमान, आरिफ बाहर निकल आए थे, जबकि आदिल और जीशान नहर से डूब गए थे। गोताखोरों और ग्रामीणों के तलाश करने पर 15 घंटे बाद दोनों के शव नहर में काफी दूर बरामद हुए थे। शनिवार को आदिल और जीशान की नहर में आखिरी छल...