फिरोजाबाद, जून 5 -- थाना जसराना क्षेत्र की नहर में छह दोस्तों के साथ श्रमिक नहा रहा था। अचानक गहरे पानी में चले जाने से मंगलवार को श्रमिक डूब गया था। पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से बुधवार सुबह शव बरामद कर लिया। थाना जसराना क्षेत्र के पटीकरा नहर में मंगलवार की सुबह अपने छह दोस्त शिवकुमार, अमित, अंकित, शैलेंद्र, राहुल और उपेंद्र के साथ पहुंचा। दोपहर तीन बजे सभी लोग करोदा गांव के सामने नहर में स्नान करने लगे। तभी अचानक रवि पांडे (35) पुत्र कमलकांत पांडे निवासी रामपुर तोलड़ी जिला रोहतास बिहार जो कि फिरोजाबाद के एक इंडस्ट्रीयल फैक्ट्री में काम करता था। अचानक गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते सभी दोस्तों की आंखों से ओझल हो गया। घबराए दोस्तों ने पुलिस को एक युवक की डूबने की सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के पहुंच गए और जा...