बिजनौर, मई 15 -- थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना उस वक्त टल गई जब समय रहते यूपी-112 की पीआरवी टीम नहर में डूब रही किशोरी को सकुशल बचा लिया। पीआरवी कर्मियों की सतर्कता और तत्परता की सराहना की जा रही है। बुधवार दोपहर को डायल 112 पर सूचना मिली कि ग्राम रवाना स्थित नहर के पुल के पास एक लड़की नहर में डूब रही है। उस समय पीआरवी 2451 अपनी नियमित रूट चार्ट के अनुसार गश्त पर थी। पीआरवी टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, टीम में शामिल कमांडर हेड कांस्टेबल गोपाल यादव और चालक कांस्टेबल अजीत सिंह ने तत्परता दिखाते हुए नहर में छलांग लगा दी और लड़की को सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया। इसके बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस साहसिक और मानवीय कार्य के लिए पीआरवी कर्मियों की आमजन और अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की। पीआर...