एटा, अक्टूबर 4 -- नहर में कूदे वृद्ध तीन दिन बाद भी नहीं मिले हैं। गोताखोर तीन दिनों से नहर में तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनके घर में अन्य सदस्य भी बीमार रहते है। परचून की दुकान भी चलाते थे। बता दें कि कोतवाली नगर के गांव भगीपुर निवासी ऋषि (65) काफी समय से बीमारी से परेशान थे। बीपी हाई स्थित कई बीमारी से ग्रसित थे। इलाज कराने के बाद भी सहीं नहीं हो रहे थे। इससे वह काफी परेशान रहते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे घर से निकलकर स्कूटी से अरथरा स्थित हजारा नहर के पास पहुंचे। स्कूटी को खड़ा करके हजारा नहर में छलांग लगा दी थी। स्थानीय लोगों ने हजारा नहर में कूदते समय देख लिया और पुलिस को सूचना दी थी। गोताखोरों को बुलाकर लगातार तलाश कराया जा रहा है। शनिवार को वृद्ध का पता नहीं चला है। पिलुआ पुलिस का कहना है कि गोताखो...